देहरादून: साल 2014 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 2017 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर पार्टी अध्यक्ष रहते हुए अमित शाह, मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा हों या फिर बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता, अगर कोई भी उत्तराखंड आता है तो कोशिश यही करता है कि हरिद्वार जरूर जाए.
शांतिकुंज और हरिहर आश्रम जाएंगे शाह: इसमें खासकर देखें तो चुनावों के दौरान अमित शाह ने उत्तराखंड पहुंचकर हरिद्वार का कार्यक्रम जरूर बनाया है, जिसमें वो शांतिकुंज जाते हैं और उसके बाद कनखल स्थित हरिहर आश्रम में समय बिताते हैं. इस बार भी ठीक वैसा ही हो रहा है. दरअसल, इसके पीछे की बड़ी वजह है.
3 करोड़ वोटरों पर नजर: धर्मनगरी हरिद्वार स्थित शांतिकुंज या कहें अखिल भारतीय गायत्री परिवार का यह मुख्यालय भी है, जिसके संस्थापक पंडित श्री राम आचार्य हैं. पूरे विश्व में शांतिकुंज की लगभग 60 हजार शाखाएं हैं और शांतिकुंज के भक्तों की संख्या देशभर में लगभग तीन करोड़ से अधिक बताई जाती है. अमित शाह जानते हैं कि हरिद्वार में इन दो प्रमुख हस्तियों के पास आकर उन्हें न केवल धार्मिक आशीर्वाद मिलेगा बल्कि राजनीतिक आशीर्वाद भी मिलेगा.
शांतिकुंज के भक्तों से उम्मीद: दरअसल, हर चुनाव से पहले शांतिकुंज प्रमुख अपने लाखों-करोड़ों भक्तों को इशारों में ये जरूर ये संदेश दे देते हैं कि उनके पास आने वाला जो भक्त है, हमें उनका ध्यान रखना है. इससे पहले शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को बीजेपी ने राज्यसभा जाने का न्योता भी दिया था, लेकिन उस वक्त उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था.