लंदन/देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इंग्लैंड दौरा अभी तक उत्साहजनक रहा है. तीन दिन में इंग्लैंड की विभिन्न कंपनियों के साथ उत्तराखंड सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए 9 हजार करोड़ के MoU साइन कर चुकी है. अपने बर्मिंघम के सफल रोड शो के बाद लंदन लौटते समय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, 'हमने 27 से अधिक नई नीतियां बनाई हैं. कुछ संशोधन किए गए हैं. कुछ नई नीतियां बनाई गई हैं.
सीएम धामी ने कहा कि हम ये नीतियां निवेशकों के लिए लाए हैं. अगर उत्तराखंड में निवेश (Investment in Uttarakhand) आएगा, तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य का विकास होगा. आज हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. लोग उत्तराखंड में निवेश करने के इच्छुक हैं.'
सीएम धामी ने दौरे को उत्साहजनक बताया:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, 'आज (बुधवार को) तीसरा दिन है. इन तीन दिनों के दौरान, मुझे एनआरआई (Non-Resident Indian) से मिलने का भी सौभाग्य मिला. इंग्लैंड में सभी ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया. हमने विभिन्न उद्योग समूहों के लोगों के साथ बैठकें की हैं. अब तक 9,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. उम्मीद है कि गुरुवार को कुछ और एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे.'
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! धामी सरकार का बड़ा फैसला, 10 नेताओं को सौंपे गए दायित्व, देखें लिस्ट