उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Dhami England Tour: इंग्लैंड में सीएम धामी ने किए 9 हजार करोड़ के MoU साइन, रोड शो के बाद बोले- दौरा उत्साहजनक है - उत्तराखंड में निवेश

CM Dhami road show in Birmingham उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को लुभाने इंग्लैंड के दौरे पर गए हैं. बुधवार को सीएम धामी के इंग्लैंड दौरे का तीसरा दिन था. इन तीन दिनों में सीएम धामी ने इंग्लैंड की कंपनियों के साथ करीब 9 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए हैं. बर्मिंघम में रोड शो के बाद लंदन लौटते समय सीएम धामी ने कहा कि ब्रिटेन का दौरा फलदायी साबित हो रहा है. Global Investors Meet

CM Dhami road show in Birmingham
सीएम धामी का इंग्लैंड दौरा

By ANI

Published : Sep 28, 2023, 7:15 AM IST

लंदन/देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इंग्लैंड दौरा अभी तक उत्साहजनक रहा है. तीन दिन में इंग्लैंड की विभिन्न कंपनियों के साथ उत्तराखंड सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए 9 हजार करोड़ के MoU साइन कर चुकी है. अपने बर्मिंघम के सफल रोड शो के बाद लंदन लौटते समय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, 'हमने 27 से अधिक नई नीतियां बनाई हैं. कुछ संशोधन किए गए हैं. कुछ नई नीतियां बनाई गई हैं.

सीएम धामी ने कहा कि हम ये नीतियां निवेशकों के लिए लाए हैं. अगर उत्तराखंड में निवेश (Investment in Uttarakhand) आएगा, तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य का विकास होगा. आज हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. लोग उत्तराखंड में निवेश करने के इच्छुक हैं.'

सीएम धामी ने दौरे को उत्साहजनक बताया:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, 'आज (बुधवार को) तीसरा दिन है. इन तीन दिनों के दौरान, मुझे एनआरआई (Non-Resident Indian) से मिलने का भी सौभाग्य मिला. इंग्लैंड में सभी ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया. हमने विभिन्न उद्योग समूहों के लोगों के साथ बैठकें की हैं. अब तक 9,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. उम्मीद है कि गुरुवार को कुछ और एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे.'
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! धामी सरकार का बड़ा फैसला, 10 नेताओं को सौंपे गए दायित्व, देखें लिस्ट

इन कंपनियों के साथ साइन हुए MoU:ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami visit to England) ने कयान जेट के साथ 3800 करोड़ के निवेश का MoU साइन किया है. इस MoU में स्कीइंग रिजॉर्ट और केबल कार प्रोजेक्ट (Cable Car Project) भी शामिल हैं. बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4,800 करोड़ (4 हजार 800 करोड़) के निवेश का करार किया था.

मंगलवार को भी सीएम धामी ने 2 हजार करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर किए थे. इस दौरान उषा ब्रेको कंपनी के साथ 1,000 करोड़ का MoUसाइन हुआ. गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने दिसंबर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीएम धामी इंग्लैंड के दौरे पर गए हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी के लंदन दौरे का दूसरा दिन, 4800 करोड़ के निवेश का हुआ करार, कई एमओयू साइन

(एएनआई इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details