देहरादून:उत्तराखंड के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (ATS ) विंग में पहली बार महिला कमांडो दस्ते को शामिल करने की अधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून पुलिस लाइन में बुधवार की गई. इस दौरान सबसे पहले 22 सदस्यों की ATS महिला कमांडो टीम ने अपने प्रथम चरण फेस के ट्रेनिंग का डेमो पेश किया. आतंकवादी गतिविधियों को किस तरह से नाकाम कर नेस्तनाबूद किया जाता है इसका पूरा प्रदर्शन महिला कमांडो दल के सदस्यों ने अत्याधुनिक हथियारों और हैरतअंगेज वाले कारनामों के द्वारा किया.
राष्ट्र विरोधी घटनाओं के साथ-साथ वीआईपी जनप्रतिनिधियों पर हमले जैसे घटनाओं के दौरान भी कैसे इस ATS महिला कमांडो सशक्त दल द्वारा सफलतापूर्वक कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है इसका नजारा भी महिला कमांडो द्वारा सबके सामने प्रस्तुत किया गया.
शिफूजी शौर्य के नेतृत्व हुई महिला कमांडो की पहली फेज की ट्रेनिंग
महिला कमांडो को पिछले 12 दिनों से अत्याधुनिक हथियारों के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाकर ट्रेनिंग के पहले फेस को पूरा कराने वाले शिफूजी शौर्य के नेतृत्व में महिला कमांडो ने अपना शानदार डेमो पेश किया. महिला कमांडो को शारीरिक रूप में किस तरह से बेहद सशक्त बनाया जा रहा है इसका प्रदर्शन भी शिफूजी ने अपने ट्रेनिंग के दौरान कराया.
महिला कमांडो दल प्रेरणादायक, इसका होगा विस्तार: सीएम
उत्तराखंड महिला कमांडो दस्ते को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का उत्तराखंड में सबसे बड़ा उदाहरण है. सीएम ने कहा कि पहली बार एटीएस में महिला कमांडो को शामिल कर जिस तरह की शानदार चुनौतीपूर्ण ट्रेनिंग दी गई है यह वाकई महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रेरणादायक है. मुख्यमंत्री ने ग्रैंड मास्टर शिफूजी का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उनके आग्रह पर ही शिफूजी ने महिला कमांडो दल को तैयार करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि महिला कमांडो दस्ते को आगे भी और बड़े रूप में विस्तार दिया जाएगा.
आपदा पीड़ित परिवारों को औपचारिकता पूरी कर दिया जाएगा प्रमाण पत्र: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर चमोली में आई आपदा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के पीड़ित परिजनों को आवश्यक मदद का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित पीड़ित परिवारों को लेकर सभी तरह के अधिकारियों को औपचारिकता पूरा करने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र देने के साथ ही मुआवजे की राशि भी मुहैया कराई जाएगी.
केंद्र सरकार से मिलने जा रहा है हजारों करोड़ विकास कार्य योजनाओं का बजट: मुख्यमंत्री
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात को सकारात्मक बताया. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में विकास कार्य परियोजनाओं के लिए केंद्र द्वारा हजारों करोड़ का बजट प्रस्तावित है. जिसके लिए उन्होंने संबंधित केंद्रीय मंत्रियों से जल्द रिलीज करने का आग्रह किया है. उन्हें उम्मीद है कि जल्दी प्रस्तावित विकास कार्य योजनाओं के लिए भारी भरकम बजट उत्तराखंड को मिलेगा.