उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अफसर ने की प्रीतम सिंह की अनसुनी, कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर लगाया ये आरोप - अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी विधानसभा सीट चकराता में कोरोना रोकथाम के लिए विधायक निधि से स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए स्वीकृति दी थी. स्वीकृति पत्र की जानकारी नहीं मिलने पर प्रीतम सिंह मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे.

the-officer-did-not-listen-to-the-congress-state-president-accused-the-governmen
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अधिकारी ने नहीं सुनी, सरकार पर लगाया ये आरोप

By

Published : Jun 9, 2021, 12:50 PM IST

देरहादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी विधानसभा सीट चकराता में कोरोना की रोकथाम के लिए विधायक निधि से स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए स्वीकृति दी थी. प्रीतम सिंह द्वारा दिए गए स्वीकृति पत्र की जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही थी.

स्वीकृति पत्र की जानकारी नहीं मिलने पर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी को अपनी नाराजगी व्यक्त की. प्रीतम सिंह ने कहा कि जरूरी उपकरण खरीदने के लिए उनके स्वीकृति पत्र के बारे में जानकारी मांगी गई तो जवाब में कहा गया कि उनका पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्र की स्वीकृति देने के 15 दिन बाद भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. इसके लिए उन्हें सीडीओ कार्यालय आकर जानकारी लेनी पड़ी है.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक जारी, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्य विकास अधिकारी उन से चर्चा किए बगैर कार्यदाई संस्था को बदल रहे हैं. यह अधिकार मुख्य विकास अधिकारी का नहीं बल्कि विधायक का होता है.

उन्होंने कहा कि सरकार का अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है. यदि अधिकारियों का रवैया ऐसा ही रहा तो वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं सीडीओ का कहना है कि तीन जून को विधायक प्रीतम सिंह का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है. पत्र मिलने के बाद स्वीकृत कर ट्रेजरी भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details