उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी तो मिले दो नन्हें-मुन्ने, ये हुई बात - Chief Minister Pushkar Singh Dhami 3-day Pithoragarh tour

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक रहते हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल से भी वो सुबह टहलने के लिए वक्त निकाल लेते हैं. सीएम पिथौरागढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. रास्ते में उन्हें दो नन्हें-मुन्ने बच्चे मिल गए. सीएम धामी ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता की सराहना की.

CM Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Nov 13, 2021, 8:49 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 11:37 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय पिथौरागढ़ दौरे पर हैं. वहीं पिथौरागढ़ में मॉर्निंग वाक के दौरान सीएम धामी दो बच्चों से मिले. सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि आज पिथौरागढ़ में प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान नन्हें बच्चों श्रुति और अक्षत से मिला. मॉर्निंग वॉक से होने वाले लाभ के बारे में बच्चों की जागरूकता देख मन प्रसन्न हो गया.

गौर हो कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पिथौरागढ़ जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बीते दिन अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम धामी का नैनी सैनी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सीएम ने पिथौरागढ़ मुख्यालय में रोड शो भी निकाला. रोड शो के बाद सीएम ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कसने का आह्वान किया.

पढें-रामनगर: ट्रैक्टर में ससुराल पहुंची दुल्हन, कहा- हमारा सबसे प्रिय वाहन है

13 नवंबर यानी आज मुख्यमंत्री डीडीहाट विकासखंड में स्थित अपने पैतृक गांव हड़खोला का दौरा करेंगे. वहां आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में सीएम प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद सीएम डीडीहाट में आयोजित महोत्सव में शिरकत करेंगे.

Last Updated : Nov 13, 2021, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details