उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

WhatsApp का ये फीचर जीत लेगा आपका दिल, वॉयस और वीडियो कॉल्स में आएगा ये बदलाव - वॉट्सएप ने एक बार फिर नए अपडेट के साथ

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर नए अपडेट्स जारी करके यूजर्स को अलग-अलग फीचर्स देता रहता है, जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.

WhatsApp
वॉट्सएप

By

Published : Feb 12, 2022, 7:49 PM IST

देहरादून: दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर नए अपडेट्स जारी करके यूजर्स को अलग-अलग फीचर्स देता रहता है, जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. खबरों की मानें तो वॉट्सएप ने एक बार फिर नए अपडेट के साथ वॉट्सएप वॉयस और वीडियो कॉल्स से जुड़ा एक फीचर जारी किया है जो केवल कुछ खास यूजर्स को मिल रहा है.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप मुख्य रूप से ऐप के वॉयस कॉल्स वाले फीचर के कॉलिंग इन्टरफेस को बदल रहा है. अब वॉयस कॉल करते समय आप प्रोफाइल पिक्चर की जगह वॉलपेपर देखेंगे. आपको बता दें कि वॉयस कॉल्स के साथ वीडियो कॉल्स के इंटरफेस में भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो कॉल्स करने पर यूजर्स को एक नई डिजाइन दिखाई देगी. अगर आप वॉट्सएप पर वीडियो कॉल करते हैं तो आपको कॉल करने पर स्क्रीन पर हर पार्टीसिपेन्ट के लिए वॉयस वेवफॉर्म्स दिखाई देंगे.

पढ़ें-व्हाट्सएप 'डिलीट फॉर एवरीवन' टाइम लिमिट को बढ़ाने पर कर रहा काम

किसे मिलेगा यह फीचर: आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर को वॉट्सएप के सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है. इस फीचर को हाल ही में केवल एंड्रॉयड के कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इस फीचर को एंड्रॉयड के बाकी यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा. इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में कोई सूचना नहीं आई है.

फीचर्स यूज करने के लिए करें ये काम:अगर आप वॉट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल करना होगा जिससे आपको वॉट्सएप बीटा का एक्सेस मिल सके. आप चाहें तो वॉट्सएप के बीटा वर्जन वाले ऐप को एपीके मिरर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन हम आपको यह सलाह देंगे की एपीके वर्जन को डाउनलोड न करें क्योंकि ये आपके स्मार्टफोन के लिए सेफ नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details