उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में लोगों को ठंड से नहीं मिलेगी निजात, कोहरा बढ़ाएगा परेशानी - उत्तराखंड मौसम न्यूज

मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं मैदानी जनपद जैसे हरिद्वार,उधमसिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहने का अंदेशा जताया गया है.

weather update uttarakhand , उत्तराखंड आज का मौसम
प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में छाए रहेंगे बादल .

By

Published : Nov 29, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 8:17 AM IST

देहरादून:प्रदेश के लगातार तापमान गिर रहा है, जिस वजह से ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं मैदानी जनपद जैसे हरिद्वार,उधमसिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहने का अंदेशा जताया गया है.

गौर हो कि देवभूमि में कुछ दिनों से मौसम तल्ख रुख अपनाए हुए है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी जनपद में तापमान में गिरावट रहने की वजह से ठंड का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के मैदानी जनपदों जैसे हरिद्वार,उधमसिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहने का अंदेशा जताया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पंचायत चुनाव: जीतने के बाद भी 4800 प्रधान नहीं ले पाए शपथ, बीजेपी ने भी मानी बड़ी चूक

बात तापमान की करें पंतनगर की तो यहां अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 07.0 और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक रहेगा और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 6.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री तक रहेगा.

Last Updated : Nov 29, 2019, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details