देहरादून: प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है. बदले मौसम के कारण न्यूनतम तापमान में सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में कोरोणा संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सभी के जहन में यह सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर मौसम के बदलते मिजाज का कोरोना संक्रमण पर क्या असर पड़ सकता है ?
मौसम के बदलते मिजाज और कोरोना संक्रमण पर इसके असर को समझने के लिए ईटीवी भारत ने देहरादून के जाने-माने वरिष्ठ फिजीशियन डॉ केपी जोशी से बात की. डॉ केपी जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां कभी अधिकतम तापमान में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है तो कभी ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस स्थिति में वायरल बुखार भी आम हो जाता है.
पढ़ें-कोरोना से संक्रमित संगीतकार श्रवण का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर