मसूरी:देहरादून की वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने कैंपटी बाजार में क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह स्वच्छता अभियान मेक माई ट्रिप फाउंडेशन और वन विभाग मसूरी की संयुक्त पहल से चलाया गया. इस दौरान लोगों को कूड़ा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया.
अभियान में व्यापार मंडल कैंपटी के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख समीर पंवार, सिया कैंपटी प्रधान विजेंद्र सिंह पंवार,सुपरवाइजर धीरज राव, जिला पंचायत टिहरी व स्थानीय व्यावसायिकों ने मिलकर करीब 105 किलो कूड़ा इकट्ठा किया, जिसको वेस्ट वॉरियर्स के प्रोसेसिंग सेंटर हर्रावाला देहरादून भेजा गया.
इस दौरान स्थानीय व्यवसायियों को प्लास्टिक को जलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को कूड़े को ना जलाने, कूड़े को नियत स्थान पर रखने, साथ ही पर्यटकों को कूड़ा को डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक किया है.
पढ़ें- बॉडी वार्न कैमरा लगाकर ड्यूटी करती नजर आएगी पुलिस, आसानी से कैद होगी हर गतिविधि
बता दें, देहरादून की वेस्ट वॉरियर्स संस्था के इस मिशन में शामिल लोगों को कूडे़ को दोबारा रिसाइकल करना सिखाती है. ये वॉरियर्स घरों, मंदिर परिसर आदि से कूड़ा एकत्रित कर अपने विभिन्न वेस्ट स्टोर में छंटनी करके सही तरीके से निस्तारण करते हैं. वहीं बचे हुए खाने से जैविक खाद बनाई जाती है.