देहरादूनःराजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के तहत दो मैच होने हैं. इस सीरीज के तहत कल शाम सात बजे से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के (West Indies and Australia Match) बीच मैच होना है. जबकि, आज स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में वेस्टइंडीज की टीम ग्राउंड पर हाथ आजमा रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड में पहुंचकर तैयारियों का जाजया लिया.
बता दें कि आगामी 27 सितंबर तक देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 के लगातार मैच होने हैं. जिसको लेकर देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम चरण की तैयारियां चल रही हैं. साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रही है. इसके अलावा मैच के लिए स्टेडियम के सीटिंग अरेंजमेंट को चार भागों में बांटा गया है. जिसमें साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक मीडिया के लिए रहेगा तो वहीं ईस्ट और वेस्ट ब्लॉक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. मैदान में जाने के लिए दो गेट बनाए गए हैं. जिसमें मुख्य गेट से पब्लिक की एंट्री रहेगी तो वहीं, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से वीआईपी एंट्रीज रहेंगी.
देहरादून में वेस्टइंडीज टीम की प्रैक्टिस. ये भी पढ़ेंः Road Safety World Series: 22 को मैदान में उतरेगी इंडिया लीजेंड्स की टीम आयोजकों की मानें तो 21 सितंबर से शुरू होने वाले मैच को लेकर देहरादून क्रिकेट स्टेडियम (Dehradun Cricket Stadium) में सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता (Road Safety Awareness) को लेकर आयोजित की जा रही इस सीरीज में 8 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारत (इंडिया), वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लीजेंड्स खेलते नजर आएंगे.
सीरीज के शेड्यूल में हुए हैं बदलाव:रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम के मैच अब 22 सितंबर और 25 सितंबर को खेले जाएंगे. पहले ये मैच 21 और 24 सितंबर को खेले जाने थे. नए शेड्यूल के मुताबिक, देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में 21 से 27 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आठ मैच खेले जाने हैं. जिनमें से दो मैच इंडिया लीजेंड्स टीम के हैं.