देहरादून:कोरोना वायरस के डर ने सभी विकास कार्यों को चौपट कर दिया है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार अलर्ट पर है. सावधानी बरतते हुए शासन ने प्रदेश में होने वाले महत्वपूर्ण इवेंट रद्द कर दिए हैं. इसी क्रम में वेलनेस समिट और उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन स्थगित कर दिया है.
बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन कराने जा रही थी. अप्रैल महीने में होने वाले वेलनेस समिट के लिए 25 देशों के राजदूतों को निमंत्रण भेजा गया था. जिसमें यूएसए, फ्रांस, यूएई, चीन, जापान, थाईलैंड, इंडोनेशिया को समिट में कंट्री पार्टनर बनाया जाना था. यही नहीं राज्य में आयुष, वेलनेस, योग, पर्यटन और आर्गेनिक सेक्टर में निवेश की संभावनाओं और नीतियों को साझा करना था.