उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के कहर से इन महत्वपूर्ण सम्मेलनों को किया गया स्थगित, 25 देशों के राजदूतों को गया था न्यौता - कोरोना का कहर देहरादून समाचार

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार पहले से अलर्ट पर है. इसी क्रम में वेलनेस समिट और उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन स्थगित कर दिया है.

wellness summit dehradun latest news ,उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट समाचार
दो महत्वपूर्ण सम्मेलन स्थगित.

By

Published : Mar 11, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 6:49 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस के डर ने सभी विकास कार्यों को चौपट कर दिया है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार अलर्ट पर है. सावधानी बरतते हुए शासन ने प्रदेश में होने वाले महत्वपूर्ण इवेंट रद्द कर दिए हैं. इसी क्रम में वेलनेस समिट और उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन स्थगित कर दिया है.

बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन कराने जा रही थी. अप्रैल महीने में होने वाले वेलनेस समिट के लिए 25 देशों के राजदूतों को निमंत्रण भेजा गया था. जिसमें यूएसए, फ्रांस, यूएई, चीन, जापान, थाईलैंड, इंडोनेशिया को समिट में कंट्री पार्टनर बनाया जाना था. यही नहीं राज्य में आयुष, वेलनेस, योग, पर्यटन और आर्गेनिक सेक्टर में निवेश की संभावनाओं और नीतियों को साझा करना था.

दो महत्वपूर्ण सम्मेलन स्थगित.

यह भी पढे़ं-होली की छुट्टियों के बाद कर्मचारी फिर हड़ताल पर, जरूरी सेवाओं को ठप करने की चेतावनी

साथ ही 20 से 22 मार्च तक कार्बेट नेशनल पार्क, रामनगर में उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन होना था. वहीं, मुख्यसचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के डर से विदेशों से समिट में आने वाले लोगों से संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी वजह से ये सभी कार्यक्रम एहतियातन तौर पर रद्द कर दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details