देहरादून: चीन से देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने अब भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. वहीं, अब कोरोना वायरस का असर उत्तराखंड के विकास पर भी बाधा बनता नजर आ रहा है. उत्तराखंड राज्य सरकार प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर वेलनेस समिट और उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट आयोजित करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने दोनों समिट को स्थगित कर दिया है.
गौर हो कि अप्रैल महीने में होने वाले वेलनेस समिट के लिए 25 देशों के राजदूतों को निमंत्रण भेजा गया था. इसमें यूएसए, फ्रांस, यूएई, चीन, जापान, थाईलैंड, इंडोनेशिया को समिट में कंट्री पार्टनर बनाया जाना था. साथ ही उत्तराखंड में आयुष, वेलनेस, योग, पर्यटन और ऑर्गेनिक सेक्टर में निवेश की संभावनाओं और नीतियों को साझा करना था. इसके साथ ही राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर 20 से 22 मार्च तक कार्बेट नेशनल पार्क, रामनगर में उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म समिट का आयोजन होना था, लेकिन अब ये दोनों ही समिट को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें:रामनगर के तुमड़िया जलाशय को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की तैयारी