मसूरीः शहर की व्यापारिक संस्था मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मसूरी भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन पेटवाल का शाल और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मोहन पेटवाल द्वारा मसूरी के व्यापारियों के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में बेस्ट डेकोरेटेड शॉप कंपटीशन के बारे में भी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि कार्निवल के दौरान सबसे बेहतर सजी दुकान को पुरस्कार दिया जाएगा जिसका निर्णय स्वयं एसडीएम मसूरी लेंगे.
मसूरीः भाजपा के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष का व्यापारियों ने किया स्वागत - mussoorie BJP president welcomed
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मसूरी भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन पेटवाल का स्वागत किया गया.
भाजपा
यह भी पढ़ेंः कोटद्वार: 108 एबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव जगजीत कुकरेजा ने कहा सभी के सहयोग से यहां विकास कार्य हो रहे हैं. मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी विधायक लगातार विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.