उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कोरोना के मद्देनजर साप्ताहिक बंदी में किया गया बदलाव - Collector Ashish Shrivastava

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनज़र जनपद के अंतर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बंदी में बदलाव किया गया है.

Dehradun
कोरोना के मद्देनजर देहरादून में साप्ताहिक बंदी में किया गया बदलाव

By

Published : Aug 7, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 5:32 PM IST

देहरादून: रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनज़र मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पिछले शनिवार-रविवार को शहर में पूर्ण रूप से छूट दी गई थी, लेकिन इस बार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनज़र जनपद के अंतर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई थी. जिसके लिए पहले किए गए आदेशों में स्थानीय व्यापारियों और निवासियों के अनुरोध पर साप्ताहिक बंदी दिवसों को निर्धारित किया गया है.

वहीं, इसके तहत अब देहरादून में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी और शनिवार को किसी भी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा, शनिवार को पूर्ण रूप से छूट रहेगी. डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को और सहसपुर व सेलाकुई में भी बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. साथ ही साप्ताहिक बंदी दिवस में वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी.

देहरादून में कोरोना के मद्देनजर साप्ताहिक बंदी में किया गया बदलाव

बता दें कि निर्धारित साप्ताहिक बंदी दिवसों में संबंधित स्थानीय बाजार और सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे. केवल आवश्यक सेवाएं जैसे दवाओं की दुकानें, फल सब्जी की दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियां, डेयरी, टिफिन सर्विस, बेकरी, मिठाई की दुकानें, मीट-मछली की दुकानें (जिनके पास वैध लाइसेंस हो) ही संचालित हो सकेंगी. इस दौरान निर्माण कार्य, औद्योगिक इकाईयों से संबंधित गतिविधियां संचालित हो सकेंगी. इसके अलावा सुबह की माॅर्निंग वाॅक पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा.

पढ़े-14 महीने तक CM का आदेश टालते रहे अधिकारी, CS ने दिया अल्टीमेटम

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार शनिवार-रविवार को लॉकडाउन की प्रक्रिया नहीं होगी, बल्कि जो भी तहसील साप्ताहिक के हिसाब से बंद हुआ करते थे, उसी तरीके की व्यवस्था इस बार भी रहेगी. साप्ताहिक रूप से ही इस बार बाजार बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि तहसीलों के व्यापार मंडल और उप जिलाधिकारी से बात करके ही यह साप्ताहिक व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details