मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि:मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह संघर्षपूर्ण रहेगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से कष्टदायक रहेगा. वाद-विवाद से बचने की जरूरत है. वाणी पर संयम बरते, वाणी से निकले बात से वाद-विवाद हो सकता है. इन सभी से मुक्ति पाने के लिए मेष राशि के स्वामी मंगल हैं, इसलिए मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी का पूजा करें. सभी बाधाएं दूर होंगी.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है. शुभ संकेत मिलेंगे. राजनीति लाभ का विषय मिलेगा. राजनीतिक क्षेत्र में शुभ सूचना मिलेगी. नए मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. धन-धान्य और आय में वृद्धि होगी. कारोबार के क्षेत्र में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. सप्ताह के रविवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार का दिन संघर्षपूर्ण रहने वाला है. मिथुन राशि वाले अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. मित्रों से अच्छा व्यवहार करें. इस सप्ताह बाधा उत्पन्न होने के भी योग बन रहे हैं. राजनीति क्षेत्र वाले व्यक्ति शालीनता से काम करें, अपने व्यवहार से अपने मित्रों को और दुश्मनों को अपने पक्ष में करें. अच्छे लाभ के लिए ॐगण गणपतए नमः मंत्र का जाप करें और भगवान गणेश की आराधना करें, सभी बाधाएं दूर होंगी.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए सप्ताह के अंतिम 3 दिन बाधा उत्पन्न करने वाले हो सकते हैं. कोई कार्य करें तो सोच समझ कर करें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. परिवार का विशेष ख्याल रखें. तीर्थाटन और यात्रा से परहेज करें. सप्ताह के पहले 4 दिन अच्छे रहने वाले हैं.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि: सिंह राशि के लिए यह सप्ताह निर्णायक रहने वाला है. निर्णय लेने का यह सप्ताह सबसे उत्तम रहेगा. भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें. किसी भी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न होगी, तो वह पूर्ण होगी. कोई भी कार्य करें तो सोच समझकर कदम उठाएं. स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि: कन्या राशि बालों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. राजनीतिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. व्यापार की दृष्टि से बेहतर रहने वाला है. शुभ कार्य के संकेत मिलेंगे. स्वास्थ्य में किसी तरह की कोई परेशानी है तो इस सप्ताह में स्वास्थ्य लाभ मिलने वाला है.