देहरादून:प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन ने बाजार बंदी को सख्ती से लागू कराने के आदेश जारी किए हैं. वहीं, देहरादून में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. ऐसे में शहर में सभी व्यवसायिक संस्थानों को निर्देशों का पालन करना पड़ेगा. अगर, कोई आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बाजार बंदी के दौरान पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों को खोला रखने के छूट रहेगी. साथ ही डेरी, दवा की दुकानें, फल-सब्जी और फूलों की दुकानें, मीट मछली की दुकानें, बेकरी, मिठाई की दुकानें और सैलून जैसे व्यवसायिक संस्थानों को बाजार बंदी के दौरान खुला रखने की छूट दी गई है. इसके अलावा सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट और आम जनता के लिए आवाजाही रहेगी.