उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: 50% बूथों की होगी वेबकास्टिंग, इमरजेंसी के लिए एयर एबुंलेंस तैनात - उत्तराखंड में मतदान के दिन 50 प्रतिशत बूथों की होगी वेबकास्टिंग

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 14 फरवरी यानी आज मतदान होने हैं. जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारियों लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, आपत स्थिति के निपटने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक एयर एंबुलेंस तैनात रहेंगी.

election-commission-preparations-completed-for-voting
मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी

By

Published : Feb 13, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 6:44 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. ऐसे में मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चुनाव आयोग तैयार है.

बता दें कि मतदान के दौरान आपत स्थिति के निपटने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक एयर एंबुलेंस तैनात रहेंगी. अगर किसी मतदानकर्मी की तबीयत बिगड़ती है तो उसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें. साथ ही बीमार मतदानकर्मी का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा.

मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि इस बार मतदान के लिए प्रदेश में 101 सखी बूथ बनाएं गए हैं. जिनमें महिला कार्मिकों की ही तैनात रहेगी. सखी बूथ में बच्चों को खेलने और स्तनपान के लिए व्यवस्थाएं की गई है.

ये भी पढ़ें:Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, मैदान में 632 प्रत्याशी

वहीं, विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सर्विस सहित निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों के साथ ही अन्य कर्मियों के लिए 1,40,358 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. जिसमें से 12 फरवरी तक 27,108 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं. उत्तराखंड में इस बार 11,697 मतदेय स्थल बनाये गए हैं.

यह पहला मौका है कि जब 50 प्रतिशत से मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जा रही है. ऐसे में इस बार 5,905 मतदेय स्थलों से मतदान की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. उत्तराखंड में आम चुनावों के लिए 70 विधानसभा सीटों को 276 जोन और 1447 सेक्टर में बांटा गया है. जिसमें से 776 संवेदनशील और 1050 अतिसंवेदनशील बूथ हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सौजन्या ने बताया कि अगर किसी मतदाता का फोटो पहचान पत्र खो गया है. आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों डाकघरों के जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड सहित 12 दस्तावेजों के आधार पर अपना मतदान कर सकता है.

Last Updated : Feb 14, 2022, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details