देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है. मौसम विबाग ने अगले करीब 2 हफ्तों के दौरान मौसम के पूरी तरह से साफ रहने का आकलन किया है. खास बात यह है कि इस दौरान मौसम के साफ रहने के चलते अगले दो हफ्तों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना भी व्यक्त की गई है.
प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले दो हफ्तों में तापमान के बढ़ने की आशंका व्यक्त की है. पिछले दिनों देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिली, लेकिन अब मौसम विभाग आने वाले 2 हफ्तों के दौरान मौसम के साफ रहने का अनुमान लगा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 20 अप्रैल तक मौसम सामान्य रूप से पूरी तरह से साफ रहेगा. इसके कारण तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 1 हफ्ते में तापमान सामान्य से दो से 5 डिग्री तक अधिक हो सकता है. जबकि इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी.