देहरादून:इस मानसून में प्रदेश वासियों को आपदा ,भूस्खलन, अतिवृष्टि और मैदानी जिलों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब राहत की बात ये है कि 26 अगस्त से प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है. कल से बारिश में कमी आनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार जताए हैं. अगले दो-तीन दिन बाद बारिश में कमी आने और धूप निकलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया अगले 8 से 10 दिन प्रदेश में कोई सिग्निफिकेंट वेदर एक्टिविटी की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिन उत्तराखंड का मौसम साफ रहेगा. ऐसे में चारधाम यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्री यात्रा में जा सकते हैं. आने वाले 8 से 10 दिनों में मौसम के अलर्ट को लेकर वार्निंग जारी होने की संभावना नहीं है.