देहरादून: उत्तराखंड में 16 मई से मौसम बदलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश और थंडरस्टॉर्म की चेतावनी जारी की. 17 मई को पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, मैदानी जिलों में भी मौसम करीब-करीब यही रहने वाला है. इसी तरह 18 मई को कुछ जगहों और पर्वतीय जिलों में बारिश या थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. ऐसे में आने वाले 2 दिन यानी 17 और 18 मई को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में मौसम बदलने जा रहा है.