देहरादून:प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद के कुछ इलाकों में दिन के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है. अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही धूप खिली रहेगी.
आज देवभूमि में मौसम का ऐसा रहेगा सूरते-हाल - उत्तराखंड में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज देवभूमि के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही कई इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
पढ़ेंः पुरोला: रसद इकट्ठा करने में जुटे 5 दर्जन से अधिक गांव, बर्फबारी में कट जाता है संपर्क
बात तापमान की करें तो आज प्रदेश के विभिन्न इलाकों के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 19.6 और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री तक रहेगा. जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री तक जाएगा.