देहरादून:आज लगभग 5 दिनों के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. वहीं कुछ जगहों पर बादल छाए रहने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी के बाद सूबे में एक बार फिर बरसात और बर्फबारी शुरू होने के आसार हैं.
उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम, 25 फरवरी से फिर बदलेगा मिजाज
मौसम विज्ञानिक रोहित थपलियाल बताते हैं कि आगामी 25 फरवरी से एक बार फिर प्रदेश में मौसम का तापमान गिरेगा.
लेकिन वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी 25 फरवरी से प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है. देहरादून मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानिक रोहित थपलियाल बताते हैं कि आगामी 25 फरवरी से एक बार फिर प्रदेश में मौसम का तापमान गिरेगा. इस दौरान प्रदेश के कुछ मैदानी और पहाड़ी जनपदों में हल्की बरसात और बर्फबारी हो सकती है.
बहरहाल, आज से प्रदेश में मौसम खुलने लगा है. जिससे प्रदेशवासियों को काफी राहत मिलेगी. लेकिन 25 फरवरी के बाद हल्की बारिश और बर्फबारी का सामना करना पड़ सकता है.