देहरादून:भले ही उत्तराखंड में मौसम की विदाई हो गई हो, लेकिन मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. आज फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावनाएं जताई है. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
उत्तराखंड के इन दो जिलों में झमाझम बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क - Uttarakhand rain alert
Weather Update IN Uttarakhand उत्तराखंड में इन दिनों मानसून की विदाई के बीच दिन में चटख धूप खिल रही है. जबकि सुबह-शाम बादल छाने के साथ ही बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के दो जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 4, 2023, 12:38 PM IST
|Updated : Oct 4, 2023, 1:05 PM IST
गुलाबी ठंड का पर्यटक उठा रहे लुत्फ:गौर हो कि इन दिनों प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है. जिसका पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं प्रदेश में दिन में धूप खिल रही है और सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के दो पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जबकि उत्तराखंड में मानसून विदा हो गया है, लेकिन पहाड़ी जिलों में मानसून विदा लेने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों बर्फबारी से निचले इलाकों ठंड ने दस्तक दे दी है.
पढ़ें-मौसम के करवट बदलते ही वायरल फीवर फैला रहा पैर, हॉस्पिटल में बढ़ी मरीजों की तादाद
गुलाबी ठंड का पर्यटक उठा रहे लुत्फ:बता दें कि मौसम विभाग ने आज सीमांत जनपद चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. जबकि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो आज यहां आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. बता दें कि इन दिनों प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, वीकेंड पर भारी तादाद में पर्यटक पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं.