देहरादून:प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. पर्वतीय जिलों में सुबह शाम अभी भी हल्की ठंड महसूस हो रही है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने लगी है. उत्तराखंड में 13 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जबकि आज प्रदेश के अंदर के जिलों में दोपहर के बाद बादलों का डेरा देखने को मिलेगा. लेकिन 13 तारीख को उत्तराखंड में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ बागेश्वर, रुद्रप्रयाग जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, जानिए कब होगी बारिश - मौसम करवट बदल सकता है
उत्तराखंड में 13 तारीख से 18 मार्च तक मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 13 और 14 मार्च को बारिश के ज्यादा आसार जताए हैं. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
वहीं 14 तारीख को यह एक्टिविटी बढ़ने जा रही हैं. 14 तारीख को पर्वतीय जिलों के ज्यादातर इलाकों में रेन और थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी की संभावनाएं है. जबकि मौसम में बदलाव के कारण मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 तारीख को दोपहर के बाद प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. इन 2 दिनों में उत्तराखंड के कुछ जिलों में ओलावृष्टि के भी आसार जताए गए हैं. इसके साथ गरज और चमक के साथ बारिश की संभावनाएं जताई हैं.
पढ़ें-Forest Research Institute ने स्थापित किया प्रसंस्करण संयंत्र, औषधीय और सगंध उत्पादन का दिया जा रहा प्रशिक्षण
15 तारीख को यह एक्टिविटी कम होनी शुरू हो जाएगी, लेकिन प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 13 तारीख तक तापमान बढ़ने के आसार हैं, लेकिन उसके बाद तापमान बढ़ने की ज्यादा संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 13 तारीख से लेकर 17 और 18 तारीख तक प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.