देहरादून:प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर अपना रुख बदल सकता है. वहीं,मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि अगले दो से तीन दिनों में एक बार मौसम अपनी करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 28 फरवरी से एक मार्च तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं.
प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च के बीच एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदल सकता है. इस दौरान जहां प्रदेश के मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी का पूर्वानुमान है.