उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोहरे के आगोश और शीत की चुभन से कंपकंपाई देवभूमि - Uttarakhand Meteorological Department News

इन दिनों उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में सुबह के वक्त पाला पड़ने की संभावना जताई गई है.

weather-update-in-uttarakhand
ठंड से लोग परेशान.

By

Published : Dec 31, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 11:24 AM IST

देहरादून/जसपुर/रुड़की:देवभूमि में हाड़कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी जनपदों में शीतलहर ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं शीत दिवस की संभावना है.

कोहरे के आगोश और शीत की चुभन से कंपकंपाती देवभूमि.

गौर हो कि देश के पहाड़ी जनपदों में सुबह के वक्त पाला पड़ने की संभावना जताई गई. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं विशेषकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद में कोहरे की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

रुड़की में मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने नए साल की शुरुआत बारिश के साथ होने और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है. वहीं 1 जनवरी और 2 जनवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका व्यक्त की है. वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार 2 दिन की हल्की बूंदाबांदी किसानों के लिए लाभदायक होगी.

पहाड़ों में विगत कुछ समय से हो रही बर्फबारी के चलते उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा -नानकमत्ता में जबरदस्त ठंड और कोहरे का प्रकोप देखने को मिला है. शीतलहर और कोहरे के चलते पूरे जिले में लोग सुबह से ही अलाव जलाकर बैठे देखे जा सकते हैं.

वहीं कोहरे के कारण वाहन रेंग - रेंग कर कर चल रहे हैं. आम जनता का कहना कि कोहरे और शीतलहर के प्रकोप के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं जसपुर में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. कई जगह लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.

पढ़ें-देहरादूनः नववर्ष पर यातायात में भारी बदलाव, प्रशासन ने तैयार किए ये प्लान

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत राजधानी देहरादून में सुबह के समय धुंध और उथला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं दिन के वक्त आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी. वहीं प्रदेश में दिन में तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.

राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 9.4 और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री तक रहेगा और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री तक रहेगा.

Last Updated : Dec 31, 2019, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details