देहरादून:उत्तराखंड में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. मौसम के तल्ख मिजाज से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. पर्तवीय क्षेत्रों में लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 26 यानी आज और 27 नवंबर को मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ रहेगा. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है.
मौसम विज्ञान निदेशक विक्रम के अनुसार आज और 27 नवंबर को प्रदेश के तापमान में लगभग 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान जहां देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. वहीं प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. विशेषकर 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.