देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मध्यम कोहरा आम जनता की परेशानी बढ़ा सकता है.
बात राजधानी देहरादून की करें तो राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप खिली रहेगी. राजधानी दून का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 5.3 रिकॉर्ड रह सकता है.