उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 और 31 मई को 40 पार जा सकता है मैदानी इलाकों का तापमान, मौसम विभाग ने किया अलर्ट - लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश वासियों को गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 30 और 31 मई को तापमान वृद्धि का अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया कि तापमान अपने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है.

40 पार जा सकता है मैदानी इलाकों का तापमान.

By

Published : May 29, 2019, 6:35 PM IST

देहरादून:प्रदेशवासियों को अभी गर्मी के प्रचंड रूप से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 30 और 31 मई को प्रदेश के मैदानी जिलों के तापमान में और अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है. साथ ही राजधानी दून में इस बार तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने के आसार हैं.

40 पार जा सकता है मैदानी इलाकों का तापमान.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 और 31 मई को प्रदेश की राजधानी सहित हरिद्वार, उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में तापमान में और अधिक बढ़ोत्तरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: शराब पर दंगलः महिलाओं ने तानी मुठ्ठी, तहसील में जमकर किया प्रदर्शन

मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, आगामी 2 और 3 जून को प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. बारिश से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है.

गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी दून में अब तक मई 2012 में सबसे अधिक रिकॉर्ड तापमान 43.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. साल 2012 के बाद राजधानी में मई माह में कभी भी 40.7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड नहीं किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार मई महीने में राजधानी दून में रिकॉर्ड किया गया तापमान
वर्ष तापमान (डिग्री में)
2012 43.1
2013 40.7
2014 38.4
2015 40.1
2016 40.2
2017 39.2
2018 40.7
2019 39.1 (अब तक)

ABOUT THE AUTHOR

...view details