देहरादून: राजधानी देहरादून में रविवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा चलने का साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जिसमें तापमान में गिरावट आई है. देहरादून में रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया.
देहरादून में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड
मौसंम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा.
पढ़ें-बाबा केदार के दर CM त्रिवेंद्र और योगी आदित्यनाथ ने टेका मत्था, कल जाएंगे बदरीनाथ
बारिश के साथ ही देहरादून में ठंड बढ़ गई है. शाम को लोग ठंड से बचने के लिए अलावा का सहारा लेते हुए नजर आए. अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार शाम से लेकर आगे दो दिनों तक तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावन है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, और बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बर्फबारी होने की भी उम्मीद है.