उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी के बाद बढ़ी ठंड - weather changed in dehradun

देहरादून में आज शाम को मौसम बदल गया.

देहरादून में बदला मौसम का मिजाज
देहरादून में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Dec 5, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 9:33 PM IST

देहरादून:राजधानी में रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली. रविवार शाम से ही देहरादून समेत कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. राजधानी देहरादून की बात करें तो मौसम बदलने से राजधानी के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है. मौसम का मिजाज बदलने से देहरादून में ठंड भी बढ़ गई है.

बता दें मौसम विभाग ने रविवार यानी 5 दिसंबर को बारिश का अंदेशा जताया था, जो कि आज सच साबित हुआ. रविवार शाम सात बजे के बाद आसमान में बिजली की गड़गड़ाहट के बीच मौसम अचानक बदल गया. देखते ही देखते आसमान में बादल छा गए. जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. बारिश के बाद राजधानी में ठंड बढ़ गई है.

पढ़ें-VIDEO: पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी, कुछ ऐसा दिखा नजारा

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 दिसंबर को भी मौसम बल सकता है. कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है. 6 दिसंबर को ढ़ाई हजार मीटर से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बाकी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details