उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल देवभूमि के इन क्षेत्रों में बरस सकते हैं बदरा, फिलहाल ऐसा है मौसम का मिजाज - कुमाऊं और गढ़वाल

पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी लोग गर्मी की तपिश से परेशान हैं. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 31, 2019, 10:18 AM IST

देहरादून: पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी लोग गर्मी की तपिश से परेशान हैं. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. दूसरी ओर देश-विदेश के सैलानियों से देवभूमि के हिल स्टेशन गुलजार हैं. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कल बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में एक जून से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से अनेक हिस्सों में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सीमांत जनपद उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग में एक जून यानी कल को हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिल सकती है.

वहीं मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान अगले दो दिन सामान्य से चार से छह डिग्री तक ज्यादा रहने की आशंका है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ने से बाजारों में चहल-पहल कम दिखाई दे रही है. लोग जरूरी कामों के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं गर्मी से बचने के लिए सैलानी पर्वतीय क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं, जहां मौसम सामान्य बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details