देहरादूनःप्रदेश में बीते दिनों हुए बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है.
प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, ठंड रहेगी बरकरार - उत्तराखंड न्यूज
प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, ठंड रहेगी बरकरार, कई जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
इन दिनों प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चंपावत के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दिनों हुए बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. केदारनाथ में करीब 8 फीट बर्फ जमी हुई है. जिससे पुनर्निर्माण कार्य पर व्यवधान आ रहा है. वहीं, समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. आज मौसम साफ रहने पर ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में आज मौसम आमतौर पर साफ रहेगा. हालांकि आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. साथ ही प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.