देहरादून: पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से ही उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों की रानी मसूरी में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरवाट आई है. पिछले 23 घंटे में शहर में रुक-रुक कर बारिश और बूंदाबांदी हो रही है. बागेश्वर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं- कहीं पर हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है.