देहरादून:प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में आज भी आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तरकाशी, चमोली, और पिथौरागढ़ जनपद के दूरस्थ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है.
प्रदेश के इन जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी का अंदेशा
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, और पिथौरागढ़ जनपद के दूरस्थ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है.
उत्तराखंड में मौसम.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: बुधवार को मिले 47 नए संक्रमित, एक भी मरीज की नहीं हुई मौत
वहीं दूसरी तरफ बात अगर देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों की करें तो प्रदेश के सभी जनपदों में तापमान बढ़ना शुरू हो चुका है. आज भी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. आज देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.