उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड से उत्तराखंड में बढ़ी ठिठुरन, कोहरा बढ़ा रहा परेशानी - weather in uttarakhand

मौसम विभाग के अनुसार कड़कड़ाती ठंड से अभी लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा घना कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है.

weather in uttarakhand
प्रदेश में मौसम.

By

Published : Feb 2, 2021, 7:01 AM IST

देहरादून: प्रदेश में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्द हवा हाड़ कंपा रही हैं. वहीं दिन के समय धूप कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम कोहरा परीक्षा ले रहा है. जिससे वाहनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के मैदानी जनपदों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त मध्यम से घना कोहरा स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ा सकता है.

यह भी पढे़ं-आज होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, गैरसैंण बजट सत्र पर होगी चर्चा

मौसम विभाग के अनुसार कड़कड़ाती ठंड से अभी लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा घना कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है. ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के साथ ही वाहन चलाते समय विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. वहीं बात जनपद देहरादून की करें तो राजधानी समेत जनपद के अन्य हिस्सों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी.

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान-

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details