देहरादून: प्रदेश में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्द हवा हाड़ कंपा रही हैं. वहीं दिन के समय धूप कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम कोहरा परीक्षा ले रहा है. जिससे वाहनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के मैदानी जनपदों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त मध्यम से घना कोहरा स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ा सकता है.
यह भी पढे़ं-आज होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, गैरसैंण बजट सत्र पर होगी चर्चा