देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी जनपदों विशेषकर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून के कुछ हिस्सों में सुबह के वक्त हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान. वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि 23 और 24 जनवरी को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले बाहरी जनपदों में इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2021ः किन्नर अखाड़ा की बड़ी घोषणा, जूना अखाड़ा के साथ ही करेंगे शाही स्नान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 23 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपद विशेषकर पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान मैदानी जनपदों के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं 25 जनवरी से एक बार फिर मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.