उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में झमाझम बरसे बदरा, बढ़ा सर्दी का सितम - उत्तराखंड मौसम समाचार

देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका है. आज पूरे दिन प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

weather in uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम.

By

Published : Dec 28, 2020, 7:11 AM IST

देहरादून:पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश में तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत रविवार देर रात से ही देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका है. बारिश से तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है.

बता दें कि आज पूरे दिन प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही 2200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: रविवार को मिले 427 नए केस, सात मरीजों की मौत

वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज से 29 दिसंबर तक प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के 2200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाको में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जिससे एक बार फिर प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details