देहरादून:प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज से एक बार फिर प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी, ऐसा रहेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज से 29 दिसंबर तक प्रदेश के गढ़वाल मंडल के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज से 29 दिसंबर तक प्रदेश के गढ़वाल मंडल के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जिससे देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोनाः शनिवार को मिले 374 नए केस, 13 की मौत
वहीं बात देहरादून की करें तो आज यहां दिन के वक्त आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं आज देर रात तक जनपद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे दून के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक कि गिरावट दर्ज की जाएगी.