देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार, उधम सिंह नगर जनपदों तथा पौड़ी एवं नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है.
बात अगर देहरादून की करें तो आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शहर के दक्षिणी भाग में कोहरे/धुंध की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.