देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देर रात से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न पहाड़ी जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपद के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है. इससे प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
वहीं बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो वहां देर रात से गर्जन के साथ बारिश हो रही है. देहरादून में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेंगे.
यह भी पढ़ें-यात्रियों से गुलजार रहने वाले तीन धारा पर पसरा सन्नाटा, खतरे में अस्तित्व