उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदला मौसम का मिजाज, देहरादून में गर्जन के साथ रात से हो रही बारिश - uttarakhand weather updates

आज देर रात से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न पहाड़ी जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है. देहरादून में देर रात से गर्जन के साथ बारिश हो रही है.

weather in uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम.

By

Published : Dec 12, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 2:22 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देर रात से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न पहाड़ी जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपद के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है. इससे प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान.

वहीं बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो वहां देर रात से गर्जन के साथ बारिश हो रही है. देहरादून में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेंगे.

यह भी पढ़ें-यात्रियों से गुलजार रहने वाले तीन धारा पर पसरा सन्नाटा, खतरे में अस्तित्व

हल्द्वानी में हुई बारिश

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कुमाऊं सहित हल्द्वानी, नैनीताल के क्षेत्रों में सुबह जोरदार बारिश हुई. बरसात के चलते कुमाऊं में जहां ठंड बढ़ गई है. वहीं, पारा लुढ़कने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने कुमाऊं और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 3 दिनों में बारिश की संभावना जताई थी. पिछले 2 दिनों से लगातार पड़ रही भारी ठंड के बाद बरसात के बाद ठंड में और इजाफा देखा गया है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details