देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ने जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ हिमपात हो सकता है. हिमपात से प्रदेश के मैदानी जनपदों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
आज बदलेगा मौसम का मिजाज, इन तीन जिलों में रहें विशेष सावधान
आज उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही हिमपात हो सकता है.
उत्तराखंड में मौसम.
यह भी पढ़ें-नदी में सेल्फी लेने गया युवक बहा, एडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
वहींं देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस तथा 9 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेंगे.