देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड में बेकाबू कोरोना : दिसंबर की शुरुआत में ही 3000 से ज्यादा नए मामले
देवभूमि में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मुक्तेश्वर जा रहे हैं तो रखें ये ख्याल
आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देहरादून में आसमान साफ रहेगा.
प्रदेश में आज का मौसम.
वहीं बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो आसमान साफ रहेगा. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस तथा 9 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेंगे. मुक्तेश्वर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा. नई टिहरी में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा.