उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मतदान वाले दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - उत्तराखंड खबर

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 अप्रैल को प्रदेश में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा. हालांकि इस दिन प्रदेश के कुछ मैदानी और पर्वतीय जिलों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून

By

Published : Apr 5, 2019, 10:49 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. चुनाव के मद्देनजर मौसम की जानकारी भी अहम है. जिससे मतददाताओं को वोटिंग के दौरान कोई समस्या ना हो. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है. वहीं, मतदान के दिन आंशिक रूप से बादल छाने के साथ मौसम साफ रहेगा.

जानकारी देते मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 अप्रैल को प्रदेश में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा. हालांकि इस दिन प्रदेश के कुछ मैदानी और पर्वतीय जिलों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. उन्होंने कहा कि तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. ऐसे में मतदाताओं को तेज धूप में खड़े होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड: कल श्रीनगर में रैली करेंगे राहुल गांधी, आलू खरीदने में जुटे BJP कार्यकर्ता

वहीं, विक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार यानि कल से प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है. जिससे प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. राजधानी देहरादून में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details