देहरादूनःउत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. आज प्रदेश के चार जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, अन्य जिलों में बादल छाये रहेंगे.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्के बादल छाये रह सकते हैं. मौसम केंद्र के मुताबिक 16 अप्रैल से भारी ओलावृष्टि और तेज आंधी चलने के अनुमान है. जिसे देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चार जिलों में बारिश की संभावना - उत्तराखंड में बारिश weather in uttarakhand
प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्के बादल छाये रह सकते हैं.
उत्तराखंड मौसम
ये भी पढ़ेंःझूला टूटने से पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
वहीं, आगामी 16 अप्रैल के दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओले गिरने और 70-80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. जिसे लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.