मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. मसूरी और आसपास के क्षेत्र में देर रात से गरज और तेज ठंडी हवाओं के साथ रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. जिसके चलते तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बारिश होने से मसूरी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
मसूरी में शनिवार सायं से ही बादलों की आंख-मिचौली चलती रही. वहीं बदरा उमड़-घुमड़ कर बरस रहे हैं. मसूरी में शनिवार को दिनभर तेज धूप के बाद देर रात से बारिश और ठंडी हवा के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों ने एक बार फिर गर्म कपडे़ निकाल लिए हैं. वहीं अभी भी तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई है.