मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. मसूरी में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, तापमान में गिरावट होने के कारण यहां ठिठुरन बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है.
मौसम के बदलते मिजाज के बाद मसूरी के स्थानीय लोगों को एक बार फिर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी की उम्मीद है. लोगों की मानें तो अगर मसूरी में बर्फबारी होती है तो उससे पर्यटकों की आमद फिर से बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिससे उनको आर्थिक रूप से काफी फायदा मिला.