देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, लेकिन उत्तराखंड सरकार, शासन और प्रशासन ने 2013 की केदारनाथ आपदा से कोई सबक नहीं लिया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चारधाम यात्रियों से जुड़ी कई अहम तैयारियों को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रहा है.
पढ़ें- वाहनों का फर्जी पंजीकरण मामला: जांच अधिकारी बाहर, रिपोर्ट टेबल पर
आगामी 7 मई से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. इस साल यात्रा शुरू होने से पहले मौसम अपडेट के लिए यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर 10 स्क्रीन लगाई जानी थी, ताकि यात्रियों को चारधाम यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी मिल सके. लेकिन शासन और प्रशासन इसको लेकर कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यात्रा मार्ग पर अभीतक एक भी स्क्रीन नहीं लगाई गई है. जबकि यात्रा शुरू होने में हफ्तेभर से भी कम का समय रह गया है.