उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः दो दिन चटक धूप के बाद फिर बदले मौसम के तेवर, पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात की चेतावनी - उत्तराखंड में मौसम की सटीक भविष्यवाणी

प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हो रही है. दो दिन चटक धूप खिलने के बाद मौसम के तेवर बदल गए हैं. आगामी कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.

snowfall
snowfall

By

Published : Jan 13, 2020, 5:36 PM IST

देहरादून:प्रदेशवासियों को अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. वहीं, चकराता की ऊंची पहाड़ियों में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद दो दिन तक चटक धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन फिर सोमवार को मौसम ने करवट बदली. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से क्षेत्र ठंड के आगोश में आ गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सटीक साबित हुई है. राजधानी देहरादून में सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाए रहे. दिन बढ़ने के साथ ही पूरा आसमान घने काले बादलों से घिर गया. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों की रानी मसूरी और आस-पास के पहाड़ी इलाकों में भी बूंदाबांदी होने से ठंड काफी बढ़ गई है.

पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात की चेतावनी

पढ़ेंः पिथौरागढ़ः सीमांत के बच्चों ने सीखी स्कीइंग की बारीकियां, स्वरोजगार में मिलेगी मदद

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदलता रहेगा. तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी की भी संभावना है. इसमें उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ ऊच्च हिमालयी क्षेत्र शामिल हैं. दूसरी तरफ बात मैदानी जनपदों की करें तो मैदानी जनपदों में भी 14 जनवरी तक हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में घना कोहरा परेशानी का सबब बन सकता है.

पढ़ेंः परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी, दाने-दाने को हुए मोहताज

पछवादून में भी बिगड़ा मौसम का मिजाज
पछवादून में भी मौसम के अचानक बिगड़ने से लोंगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. दो दिन चटक धूप के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली. आसमानी बिजली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे क्षेत्र ठंड के आगोश में आ गया है. ठंड का प्रकोप इतना ज्यादा है कि लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details