देहरादून:मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में 3, 4 और 5 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 हफ्ते में साल की सबसे जोरदार बारिश होने का अनुमान है.
प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आगामी 3 जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़ और पौड़ी जनपद में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 4 और 5 जुलाई को भी देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी और पौड़ी जनपद के कुछ दुरस्थ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
पढे़ं-औली में शाही शादी करवाकर सरकार ने अपनी सोच और पहाड़ को किया गंदा: हरदा
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जुलाई से प्रदेश में मानसून जोर पकड़ने लगेगा. यही कारण है कि 3, 4 और 5 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान विशेषकर दुरस्थ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
सूबे में 3 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दे दी है. मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मानसून ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 24 जून को ही दस्तक दे दी थी लेकिन अगले 72 घंटे में मानसून कुमाऊं से बढ़कर पूरे गढ़वाल क्षेत्र में अपना कहर बरपाएगा.
मौसम विभाग की रिपोर्ट मिलते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मानसून को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मॉनसून को देखते हुए हर जिले के जिला अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि हर आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए फंड की व्यवस्था पहले ही जिलों में की जा चुकी है. सीएम ने कहा कि कनेक्टिविटी ना होने की स्थिति में सेटेलाइट फोन जैसे तमाम व्यवस्थाएं भी की गई हैं. साथ ही गाइडलाइन भी जारी की गई हैं कि मौसम बिगड़ते ही स्कूलों में तुरंत अवकाश के निर्देश दिए जाएं.